युवाओं द्वारा रामचंद्र जी की स्तुति का पाठ
सतना। राम जन्म भूमि पूजन के शुभ अवसर पर पूरे देश में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई तो वही सतना जिले जनपद पंचायत रामपुर बघेलान कदैला गांव… युवा समाजसेवी कुंवर अभिनय भूदेव पांडे के निज निवास पर समस्त गांव के युवाओं द्वारा रामचंद्र जी की स्तुति का पाठ किया गया…… जिसमें गांव के वरिष्ठ संदीप पांडे ने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई तो वही अभिनय भूदेव पांडे ने रामचंद्र जी की आरती का गायन किया.. जूदेव ठाकुर शिवम सिंह बघेल ने कहा कि यह बहुत हर्ष का वक्त है इस दौरान गांव के वरिष्ठ राकेश पांडे.. लवकुश सिंह बघेल सुरेश पांडे धीरेंद्र पांडे शुभम पांडे अनिकेत .. राजू कुशवाहा आदि युवा मौजूद रहे…..