युवा कांग्रेस नें बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन
सतना।जिला युवा कांग्रेस नें बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया दिलीप मिश्रा जिला अध्यक्ष, नारेन्द्र मिश्रा नगर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बाघेलान, विक्रान्त त्रिपाठी प्रदेश सचिव, निखिल सिंह तिवारी, रितेश त्रिपाठी गोलू त्रिपाठी एवं हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे युवक कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार युवाओं का रोजगार छीनने काकाम कर रही है तथा* युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ पकौड़े तल कर राज्य सरकार से युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार रोजगार देने की मांग की। युवक कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ तो मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, परन्तु उसके विपरीत 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए। मोदी जी का हर निर्णय असफल हो रहा है।मोदी जी के असफल नेतृत्व, विफल लॉकडाउन बदइंतजामी के कारण आज देश मे चारों तरफ घनघोर आर्थिक तबाही मची है। लोगों के व्यापार खत्म हो गए हैं धंधे व्यवसाय ठप्प पड़े हैं अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है। जीडीपी पाताल में पड़ी है। भारत आर्थिक आपातकाल की ओर जा रहा है।जिसे लेकर युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगारी दिवस मनाया गया। रैली निकालकर सरकार से मांग की गई कि जल्दी युवाओं को रोजगार दे नहीं आने वाले समय में युवा कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।