रंगमंच का काम पांच वर्षों से अधूरा,मजदूरी भुगतान भी नहीं किया
डिंडोरी जनपद के ग्राम बालपुर का मामला
डिंडोरी/शाहपुर।जिले की डिंडोरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रकरिया गांव के पोशाक ग्राम बालपुर में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी सामने आई है। बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा पांच साल पहले रंगमंच का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो वर्षों बाद अभी तक पूरा नहीं हो पाया है,जिससे स्थानीय लोगों को रंगमंच भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि रंगमंच निर्माण कार्य के नाम पर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा दो लाख रुपए की राशि भी मनमानी पूर्वक निकाल ली गई है। बावजूद वर्षों बाद भी भवन को पूरा अभी तक नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है,साथ ही गांव में होने वाले कई सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे।
मजदूरों को नहीं दिया मजदूरी का भुगतान स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बालपुर गांव मे दो लाख रुपए की लागत से बनने वाली रंगमंच का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। रंगमंच निर्माण कार्य में गांव के मजदूरों ने काम भी किया था,लेकिन कुछ लोगों को ही मजदूरी का भुगतान किया गया,जबकि कुछ ग्रामीण आज भी मजदूरी भुगतान पाने से वंचित हैं।स्थानीय लोगों ने जल्द ही रंगमंच पूरा कराकर मजदूरी भुगतान दिलाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।