रक्तवीर योधा ने जरुरतमंद के लिय किया रक्तदान।
गाडरवारा। शासकीय अस्पताल मे जरुरतमंद को रक्त की कमी की सूचना प्राप्ति के उपरांत श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के सक्रिय रक्तवीर योधा सोहित जैन ने रक्तदान के लिय तत्परता दिखाई। जिनकी ब्लड स्टोरेज युनिट मे जांच परिक्षण उपरांत सफलता पूर्वक रक्तदान प्रक्रिया की गई। वही समिति संयोजक आशीष राय ने अपील कि है कि जरूरमंद मरीज को रक्त की आवश्कता पडने पर पहले परिवरिक सदस्यों रक्तदान करने की पहल करे। ताकि हर समाज, परिवार रक्त के प्रति जागरूक हो सकें क्योकि रक्तदान के प्रति अभी भी लोगो में भ्रांतिया है। जिनके कारण कई लोग रक्तदान करने से डरते है। पर जब पारिवारिक सदस्य को रक्त की आवश्यकता पड़े तो जरूर आगे आके रक्तदान करे आपकी पहल के उपरांत फिर भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो समिति या अन्य जागरूक नागरिको से सम्पर्क करे। चूँकि आजतक वैज्ञानिक रक्त का अविष्कार नहीं कर पाए है और रक्त न ही किसी कारखाने में बनता है। कही न कही हम आपके रक्तदान से यह प्रक्रिया एक शरीर से दुसरे शरीर में चली आ रही है।