रत्नेश कुररिया बने नए सीएमएचओ और डॉ.सीबी अरोरा सीविल सर्जन
डिस्चार्ज लिस्ट में हुई गड़बड़ी के कारण डॉ मनीष मिश्रा हो गया ट्रांसफर
सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी भी हटे, डॉ.सीबी अरोरा नए सीविल सर्जन
जबलपुर। कोरोना मरीज के डिस्चार्ज आंकड़ों में गड़बड़ी के बाद से ही सीएमएचओ मनीष मिश्रा को हटाये जाने की अटकलें तेज़ हो गई थी। कलेक्टर ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। डॉ मिश्रा को अभी रेडियो लायजी में पदस्थ किया है।उनके जगह मनोचिकित्सक रत्नेश कुररिया को सी एम एच ओ पद पर पदस्थ किया है।
सिविल सर्जन भी हटाये गए
सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी भी हटे, डॉ.सीबी अरोरा बने सीविल सर्जन।
डॉ मिश्रा को हटाए जाने के पीछे राजनीति भी शामिल होने की चार है । भाजपा ने बड़े नेता काफी समय से यह चाह रहे है। वहीं कोरोना के डिस्चार्ज मरीजों के आंकड़ों में गड़बड़ी और लापरवाही डॉ मिश्रा को हटाने का अच्छा बहाना बन गई। डॉ मनीष मिश्रा कोरोना से लड़ने में अच्छी भूमिका निभा रहे थे।