राज्य के मंत्रिमंडल गठन में महाकौशल की उपेक्षा से निराशा।
कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
।
जबलपुर-मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है किंतु इस मंत्रिमंडल में महाकौशल को कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। भारी बहुमत से जीत कर आए पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई की उपेक्षा से क्षेत्र में निराशा है और उस क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात की टीस है कि अजय विश्नोई को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया। ग्रामीण अंचलों में इस बात की भी सुगबुगाहट है कि यदि उन्हें मंत्री बनाया जाता तो उस क्षेत्र में विकास की गंगा बहती। परंतु इस उथल-पुथल की राजनीति के चलते भाजपा आलाकामान ने जबलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले कद्दावर नेता अजय विश्नोई को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं दी। इस प्रकार महाकौशल क्षेत्र और पाटन विधानसभा की उपेक्षा की गई है। इस बात की मांग रखी गई कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए और महाकौशल कोउचित प्रतिनिधित्व दिया जाए यदि ऐसा नहीं होता है। तो आने वाले समय में भाजपा के विरुद्ध वे सभी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। संयुक्त कलेक्टर मेघा पवार को ज्ञापन सौंपने वालों में विधानसभा क्षेत्र पाटन से आए हुए आम नागरिकों में गुड्डू यादव, शिवा, गुरु लोधी, आनंद चौधरी आजाद भट्ट, उपेंद्र साहू, दीपक, और नीलेश व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।