राज्य साइबर पुलिस द्वारा बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
राज्य साइबर पुलिस द्वारा बैंकिंग फ्रॉड रोकने हेतु प्रथक से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाकर इस प्लेटफार्म की सहायता से जनता की त्वरित सहायता करने का प्रयास किया जाता है।
जबलपुर। व्हाट्सएप ग्रुप में कई ई वॉलेट कंपनियां तथा भारत के सैकड़ों स्थानों के पुलिस अधिकारी जुड़े हुए हैं।
जब भी कोई फरियादी ऑनलाइन ठगी की शिकायत लेकर राज्य साइबर पुलिस जबलपुर के पास आता है तो हमारे द्वारा संबंधित नोडल अधिकारी को मेल करने के साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप में भी मैसेज भेजा जाता है।
पिछले महीनों में लगातार ऐसे मामले हुए जब फरियादी की राशि आरोपी के खाते में फ्रीज कर दी गई और फरियादी को नुकसान नहीं हुआ पुलिस की पहल पर 15 से 21 दिनों में फरियादी को राशि वापस प्राप्त हो जाती है।
हाल ही में नरसिंहपुर निवासी व्यक्ति के साथ ओटीपी फ्रॉड हुआ था जिसमें उसके ₹95000 ठग लिए गए थे।
राज्य साइबर पुलिस द्वारा वॉलेट कंपनियों मैं खाता फ्रीज कराया गया, तथा जो राशि वॉलेट से आगे खरीदी है तो मर्चेंट के खाते में जा चुकी थी उसे भी मर्चेंट से संपर्क करके फ्रीज करा दिया गया। इस प्रकार 89000 रुपए फ्रीज हुए।
अब तक उक्त ग्रुप की सहायता से समूचे भारत के थानों द्वारा एक करोड़ से अधिक की राशि फ्रीज कराई जा चुकी है।
ओनलाइनफ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल राज्य साइबर पुलिस जबलपुर में संपर्क करें ताकि त्वरित सहायता की जा सके ध्यान रहे जितना अधिक समय शिकायत करने में गुजरता है आरोपी के लिए आपका रुपया निकालकर उपभोग कर लेना उतना ही आसान होता जाता है।