राममंदिर की आधारशिला रखें जाने की ख़ुशी पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

विजयराघवगढ़ । आज पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार वह क्षण आ ही गया जिसका प्रत्येक सनातनी व रामभक्तों को इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज दोपहर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूजन के बाद आधारशिला रखी। इस शिला में नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं इसी क्षण देश दुनिया में इस अपार खुशियों के पल पर हर स्थान हर घर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं हनुमानजी का पूजन रखा गया इसी तरह विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक जी के निवास पर कल रात से रोशनी करने के बाद आज हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड का पाठ बजरंग बाल रामायण समाज कटनी द्वारा किया गया जिसमें परिवाजनों के साथ स्थानीय नागरिकों भाजपाजनों ने भी अलग-अलग समय पर सहभागिता करते हुए पाठ किया गया इस अवसर पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक,परिवार के वरिष्ठ अरुण पाठक, सुरेंद्र पाठक,दिलीप पाठक, प्रदीप पाठक, आशीष पाठक ,मनीष पाठक,मनीष पाठक,यश पाठक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव,निवर्तमान अध्यक्ष संतोष शुक्ला, भाजपा महामंत्री हरिशंकर गर्ग,मिट्ठूलाल जैन,आशीष गुप्ता, मृदुल द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान, मनीषदेव् मिश्रा,अभिषेक ताम्रकार,आशीष कंदेले, सुधीर मिश्रा आदि नागरिकों ने पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता की ।