राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का गठन पीएम का ऐतिहासिक कदम: मोनिल जैन
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक मोनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन का जो फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है। यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक सुधारों में से एक है। यह भर्ती, चयन, नौकरी में आसानी और विशेष रूप से समाज के कुछ वर्गों के लिए जीवन यापन में आसानी लाएगा । इस फैसले से देश के करोड़ों युवाओं को फायदा होगा। मोनिल जैन ने कहा कि सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब बेहद ही आसान बना दिया है। अब युवाओं को एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस की अलग-अलग परीक्षाओं से छुटकारा मिलेगा सिर्फ समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) देना होगा। सीईटी के जरिए अब कई तरह के टेस्ट की जरूरत नहीं होगी, जिससे अभ्यर्थियों का समय और संसाधन बचेगा। इससे पारदर्शिता को भी बहुत बड़ा बल मिलेगा। आगे श्री जैन ने कहा निसंदेह केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम होगी। इस दृढ़निश्चय से युवाओं में साफ-साफ खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है। अभिप्रेरित जिले के नौजवानों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया है।