राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास उमरिया पहुंचे
पूज्य सिंधु समाज ने किया भव्य स्वागत
उमरिया। सिंधी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी अल्पप्रवास पर उमरिया पहुंचे जिनका मुख्यालय स्थित सूर्या होटल में सिंधु समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया महामंत्री सबनानी ने समाज के मौजूद जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों ने काफी संघर्ष किया है तब जाकर इस मुकाम तक आज पहुंच सके हैं कि आज हमारा समाज हर मार्ग हर क्षेत्र पर अग्रणी पंक्ति में नजर आता है अभी भी हमें और आगे बढ़ना है इसके लिए सबसे पहले चाहिए कि हम सब समाज के लोग एक एक मोती की भांति आपस में एक होकर माला का रूप लें ।सिंधी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री के स्वागत कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत उमरिया के अध्यक्ष शंभू लाल खट्टर उपाध्यक्ष दीपक छत्तवानी , रमेश विशनदासानी , खेमचंद कोटवानी, दयालदास , विनोद आहूजा, गन्नी दासवानी, कामेश खट्टर, राहुल लालवानी, राजाराम हरवानी, नीरज चंदानी ,नितिन बजाज आदि मौजूद रहे।