रेडक्रॉस ने पड़ाव सब्जी मंडी के 125 जरूरतमंदों को दिया राशन किट
जबलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जबलपुर ने आज पड़ाव सब्जी मंडी के पास 125 ज़रूरत मंद लोगों को राशन किट का वितरण सचिव श्री आशीष दीक्षित कार्यकरिणी सदस्य सुशील मिश्र, नीरज वर्मा, रेड क्रॉस सदस्य सचिन मिश्र के द्वारा किया गया। इस राशन वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय जन, श्री अजय पटेल पिंटू, श्री आनंद मिश्रा, श्री गणेश मिश्रा, श्री सचिन अग्रवाल, श्री राजकुमार केशरवानी, श्री सुशील महाराज, श्री मंचन दुबे, श्री हृदेश दुबे, श्री बल्लू रैकवार ,श्री संकल्प पाठक, श्रीरज्जू दुबे श्री संतु दुबे ,श्री जीतू मिश्रा, छप्पन भोग समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष व कलेक्टर श्री भरत यादव के मर्गदर्शन में इंडीयन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर द्वारा इस कोरोना महामारी के आपात काल में ग़रीबों व ज़रूरत मंदो को राशन किट वितरण किया जा रहा है।