रेत उत्खनन एन जी टी व खनिज विभाग हासिये पर
नरसिंहपुर जिला ब्यूरो प्रशांत कुर्मी की रिपोर्ट।
नरसिंहपुर जिले में रेत माफिया दिन रात नदियों से प्रतिबन्धित अवधि में भी खुलेआम धड़ल्ले से दिन रात मशीन व ट्रेक्टर डम्फर से बेतहाशा उत्खनन कर रहा है हर नदी हर घाट में नई सांठ गांठ से उठ रही है। रेत नदियों का सीना मशीनों से चीरकर निकाल रहे है रेत रोज़ाना जिले के चारो तरफ रेत उत्खनन की तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होती हुई जिला प्रशासन तक पहुँच रही है मगर कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। अधिकारी जिले की कई नदियों के घाट पर पहुँच मार्ग खोदकर शासन वाहवाही तो लूट ही लेता है मगर माफ़िया उन्ही गड्डों को समतल कर फिर से नदियों से रेत उठाने लगते है मगर प्रशासन कभी उन घाटो की सुध नही लेता जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण कर लिया खनिज विभाग हासिये पर है । महामारी के दौर में सभी कामो पर तो लाकडाउन लगा हुआ है पर प्रशासन की रहमत से रेतमाफ़िया अपने कारोबार में दिन रात तरक़्क़ी कर रहे है । हर रोज़ अखबारों में रेत की खबरें छपना और न्यूज़ चैनलों में सोशल मीडिया में अवैध उत्खनन की खबरें लगातार आती है कार्यवाही के नाम पर कुछेक खानापूर्ति करते हुए अधिकारी वाहवाही लूटने वाले अधिकारियों की लंबी फेहरिस्त है।