रेलवे कोच फैक्ट्री में फिट फ्रीडम इंडिया रन का आयोजन
फिट फ्रीडम इंडिया रन
भोपाल। आज रेलवे कोच फैक्ट्री में फिट फ्रीडम इंडिया रन का आयोजन हुआ ,जिसमें कोच फैक्ट्री कारखाने के प्रमुख सीडब्ल्यूएम मनीष अग्रवाल तथा डिप्टी सी.एम.ई कुमार आशीष द्वारा कारखाने के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुबह 8:30 बजे कोच फैक्ट्री शॉपिंग कॉम्पलेक्स से कोच फैक्ट्री प्रशासनिक भवन तक हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया गया। जिसमें कारखाने के सैकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ,दूरी बनाकर चेहरे पर मास्क पहनकर दौड़ लगाई, समापन के अवसर पर कुमार आशीष डिप्टी सी.एम.ई तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक मनीष अग्रवाल जी द्वारा कर्मचारियों को यह संदेश दिया गया कि मनुष्य को जीवन में फिट रहने हेतू यह आवश्यक नहीं है कि हर व्यक्ति जिम ज्वाइन कर फिट रहें।व्यक्ति प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा दौड़ कर भी अपनी फिटनेस को मेंटेन कर सकता है।