रोड़ किनारे संदिग्ध हालत में मिला शव
अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना के महुदा ग्राम के निवासी राम जी राठौर पिता रामाधीन राठौर उम्र 28 वर्ष का शव संदिग्ध हालत में बिजौडी और सुलखारी के बीच मेन रोड के किनारे पाया गया साथ ही साथ उसकी मोटरसाइकिल भी वही पड़ी मिली परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला की बीती रात को वह अपने घर से पसला की ओर झाड़-फूंक करवाने निकला था फिर इसके बाद उसका किसी से भी कोई संपर्क नहीं हुआ।