लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही
10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी व उसके साथी गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण कटनी ब्यूरो सचिन तिवारी
स्लीमनाबाद तहसील के पड़वार हल्का मैं पदस्थ पटवारी व उसका साथी बुधवार को लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए ।लोकायुक्त ने पड़वार हल्का पटवारी अशोक खरे व उसके साथी नजीर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
लोकायुक्त उप पुलिस अधिक्षक जे पी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पड़वार निवासी संतोष साहू पिता छोटे लाल साहू ने शिकायत की थी कि ग्राम पड़वार में शासकीय खसरा में बेजा कब्जा न हटाने के एवज मैं 30 हजार की मांग पटवारी हल्का न . 62 ग्राम पड़वार द्वारा की गई थी। शिकायत के बाद बुधवार को लोकायुक्त ने पटवारी कार्यालय स्लीमनाबाद विद्युत वितरण केंद्र के पीछे पटवारी अशोक खरे व सह आरोपी नजीर पिता बक्स उम्र 30 वर्ष निवासी छपरा के माध्यम से पहली किश्त के रूप मे 10 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटवारी अशोक खरे ने उक्त राशि प्राइवेट व्यक्ति सह आरोपी नजीर को दिलाई थी।जिसे लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर लिया है।जाचँ कार्यवाही जारीहै ।