लोगों की सेवा के लिए फिर तैयार हुए लोक सेवा केंद्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

जबलपुर।कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगे लॉक डाउन होने के कारण जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी जैसे कागजात बनवाने से जुड़े काम रुके रहे। लेकिन सोमवार से लोक सेवा केंद्र पुनः चालू हो गए और एक बार फिर लोगों के दस्तावेजों से जुड़े यह काम फिर चालू हो गए हैं मूलनिवासी बनने लगा है जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज की बनने लगे मगर गौर करने लायक बात है कि परिस्थितियां बदल गई हैं और बदली हुई परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाना चाहिए। लोक सेवा केंद्रों में शोषण की धज्जियां उड़ाई जा रही है जो तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है। इस विषय में लोगों को स्वयं भी ध्यान रखना होगा और जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखते हैं उनके लिए सख्ती भी की जानी चाहिए ताकि कोरोनावायरस की महामारी फैलने ना पाए।