वन विभाग की जमीन पर किसान का कब्जा, होती है परेशानी
डिंडोरी। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया गांव में गांव से दूर जंगल के एरिया मैं पहाड़ी के पास की कुछ भूमि को गांव के एक किसान द्वारा मनमानी पूर्वक शासकीय भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला सामने आने है।जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन करने सहित मवेशियों को लाने ले जाने में काफी परेशानी होती है।स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि अपनी अपनी मवेशियों को जब ग्रामीण चारागाहों तक लाते लेजाते हैं तब स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की शासकीय भूमि के कुछ हिस्से को गांव के ही एक किसान द्वारा कब्जा कर लेने से स्थानीय ग्रामीणों को मवेशियों को लाने ले जाने सहित कार्यों को करने में परेशानी होती है । वन विभाग भी नहीं कर रहा कार्यवाही गौरतलब है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले को लेकर संबंधित बीट गार्ड, पंचायत के जिम्मेदार सहित वन विभाग को भी अवगत कराया गया गया, बावजूद कब्जे हटाने जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही हैं।बताया गया कि ग्रामीणों के लिए कब्जे वाली शासकीय भूमि बहु उपयोगी है,हर महीने लोग इसी रास्ते से गुजरकर आवागमन करते हैं।लेकिन एक किसान के कब्जा होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है, स्थानीय ग्रामीणों ने जल्दी ही शासकीय भूमि से कब्जा हटवाए जाने की मांग की गई है।