वन विभाग की भूमि में अवैध उत्खनन
पटेरा। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखेड़ी मैं वन विभाग की भूमि में अवैध उत्खनन प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव में रोड का निर्माण चल रहा है ग्राम बेलखेड़ी से मझुवाखेडा तक एव भोड़ा से बिछिया तक प्रधानमंत्री सड़क का काम चल रहा है जिसमें रोड ठेकेदार दबंगई से वन भूमि का उत्खनन कर रहा है जबकि बेलखेड़ी में वन चौकी बनी हुई है लेकिन चौकी के दरवाजे खिड़की गायब है चौकी में मवेशी बैठते हैं चौकी के बीट गार्ड कभी भी चौकी में नहीं रुकता दमोह में निवास करता है कभी कबार ही ग्राम में आते हैं जबसे रोड का काम लगा है गांव में आए भी नहीं ग्राम के लोगों ने बताया कि वन विभाग द्वारा रोड पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ठेकेदार लगातार अवैध उत्खनन कर रहा है ठेकेदार अपनी दबंगई से काम कर रहा है ग्राम के लोग भी कुछ नहीं कर पा रही हैं ग्राम के युवक बंदा ने बताया कि चौकी सुनसान पड़ी रहती है वन विभाग द्वारा कभी भी कोई भी कर्मचारी चौकी में रुकते नहीं है चारों तरफ जंगल की कटाई भी चल रही है वन विभाग द्वारा किसी को नहीं रोका जा रहा है जब इस संबंध में जिला डीएफओ विपिन पटेल से बात की तो उनका कहना है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संबंधित ठेकेदार और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।