वर्दी के संरक्षण में फैल गया गांवों में नशे का कारोबार

मैनेज करने में माहिर है रीवा की लालगांव पुलिस चौकी
रीवा। कहते हैं कि अपराध और नशे का कारोबार बिना वर्दी के सहारे कभी मुकम्मल नहीं हो सकता है। किसी जमाने में शहरी सीमा तक सीमित रहने वाला नशीली सिरप और गोलियों का कारोबार विंध्य प्रदेश के गांवों में भी निरंतर फैलता जा रहा है। जिसके कारण युवा पीढ़ी खास तौर पर निशाना बना रही है। पुलिस का मैनेजिंग सिस्टम इतना बेहतर और मजबूत होने के कारण ही मेडिकल नशा गांव गांव में पहुंच गया है। रीवा जिले के गुढ थाना अंतर्गत आने वाली लालगांव पुलिस चौकी इन दिनों नशीले कारोबार के कारण सुखियों में बनी रहती हैं। लालगांव पुलिस चौकी के सुनियोजित संरक्षण के कारण आसपास के गांवों में मेडिकल नशा पहुंच गया है। चौकी सीमा के चौरी, बगहिया, कयोंटी, दादर सहित अन्य गांवों में नशीली सिरप, गांजा और नशीली गोलियों की उपलब्धता काफी तेज हो गई है। लालगांव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस वालों को यह बखूबी पता है कि किस गांव में कौन कौन नशीली सिरप और गोलियों का कारोबार करता है।