विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक सम्पन्न।
गाडरवारा। आज बीआरसी कार्यालय साईंखेड़ा में विकासखण्ड के परियोजना प्रबंधन ईकाई (बीपीएमयू) की बैठक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी, बीआरसी चन्दन शर्मा की उपस्तिथि में आयोजित की गई । बैठक में प्रमुख रूप से ऑनलाइन पढ़ाई से सबंधित डिजिलेप कार्यक्रम, दीक्षा एप्प प्रशिक्षण, पाठ्यपुस्तक वितरण, प्रवेश हेतु संपर्क एवं दक्षता उन्नयन वर्कबुक से जुड़ी चर्चाएं हुई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डिजिलेप कार्यक्रम के तहत साईंखेड़ा ब्लॉक की समीक्षा की गई एवं जनशिक्षकों को गृह कार्य मॉनिटरिंग,पालकों से संपर्क के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया की सभी शिक्षक प्रतिदिन शिक्षक समर्थन फार्म, फीडबैक फार्म अनिवार्य रूप से भरे ,नए सत्र के लिए नवप्रवेशी छात्र छात्राओं से जल्द संपर्क की योजना बनाकर शाला प्रभारियों को निर्देश दिए जाएं,पिछले वर्ष की दक्षता उन्नयन वर्क बुको का वितरण बच्चों को अभ्यास के लिये किया जाए, दीक्षा एप्प के माध्यम से सभी शिक्षको के प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से हो। दिव्यांग बच्चों के लिए नवाचारी शिक्षा ग्रुप का निर्माण किया जाना है इस हेतु प्रभात रूसिया जी को अधिकृत किया गया। बैठक में बीएसी मनीराम मेहरा, वेदप्रकाश राजपूत एमआईएस प्रभारी, जनशिक्षक प्रशान्त राय, सुरेंद्र राजपूत, नेपाल झारिया, राजकुमार काछी उपस्थित रहे