विक्टोरिया के सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस
जबलपुर। प्रोटोकॉल का पालन किये बिना परिवारजनों को परीक्षण रिपोर्ट आने के पहले शव सौंपने के मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आर.के. चौधरी को कलेक्टर भरत यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मृत्यु के बाद कोविड-19 का सेम्पल लिये जाने और रिपोर्ट आने के पहले ही परिवारजनों को शव सुपुर्द कर दिये जाने के मामले को गंभीर लापरवाही बताया है । उन्होंने सिविल सर्जन को नोटिस का जवाब तत्काल देने के निर्देश दिये हैं । नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी कलेक्टर ने दी है ।