विधायक विनय सक्सेना के मार्गदर्शन में अनेक क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन
जबलपुर। तिलक वार्ड के अंतर्गत आज विभिन्न बस्तियों में सैनिटाइज का कार्य किया गया। बड़ी ओमती, गलगला मुमताज बिल्डिंग फूटाताल लकड़गंज, गलगला टोरिया, उड़िया मोहल्ला, नया मोहल्ला आदि क्षेत्रों में उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना के साथ शगुफ्ता उस्मानी, गुड्डू नबी, विरेंद्र सोनकर अमीन खान अशरफ सिराजी, नौशाद बक्स के द्वारा वार्ड के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर मास्क का वितरण कर गरीबों को खाना प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक विनय सक्सेना के द्वारा पूरे उत्तर मध्य क्षेत्र में नियमित रूप से दवा का छिड़काव-सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं नागरिकों से चर्चा कर उनकी सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे।