विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के तहत समाज के गरीब और असहाय लोगों के प्रकरणों को निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता दी जाएगी

सिहोरा रमेश बर्मन। तहसील न्यायालय परिसर सिहोरा में करीब 45 लाख रुपए की लागत से बनाय नवनिर्मित भवन का शनिवार 30 मई को समय 11:30 बजे ऑनलाइन ई लोकार्पण किया गया। सोशल डिस्टेंस के बीच न्यायाधीशों ने माता सरस्वती का पूजन कर मुख्य द्वार का फीता काटने के तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के डीजे संजय शुक्ला के साथ सभी न्यायाधीश नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया । कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के द्वारा समाज के गरीब , असहाय पीड़ित एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को उनके विरुद्ध चल रहे प्रकरणों को निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता मध्यस्थता केंद्र में दी जाएगी । लोकार्पण
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जबलपुर के शरद भामकर, प्रथम एडीजे सिहोरा जितेंद्र सिंह कुशवाहा, द्वितीय एडीजे सिहोरा विक्रम सिंह, तृतीय एडीजे सिहोरा संतोष कोल , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिहोरा दिनेश प्रजापति, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मृणालिनी सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सलाहकार जबलपुर के प्रदीप सिंह ठाकुर, तहसील अधिवक्ता अध्यक्ष रवि सिंह बैस , सचिव संजय सेंगर लेखाकार बड़ेबाबू रविशंकर बाल्मीक, पीएलवी राजकुमार नामदेव, पीएलवी दीपा बर्मन, कार्यक्रम में उपस्थित रहे