विशेष लोक अदालत का आयोजन 27 को
जबलपुर।
मुख्य न्यायाधीश श्री एके मित्तल के संरक्षण में एवं न्यायमूर्ति श्री सुजय पॉल के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के द्वारा शनिवार 27 जून को उच्च न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है । लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति से संबंधित प्रकरण ही रखे जा रहे हैं। इस लोक अदालत के लिए वीडियो कांफ्रेंन्सिंग की मदद ली जाएगी।
लोक अदालत के लिए एक खंडपीठ का गठन किया गया है, जिसमें न्यायमूर्ति श्री संजय यादव एवं अधिवक्ता रमन पटेल सदस्य होंगे । इस संबंध में यदि किसी पक्ष्ाकार या अधिवक्ता को जानकारी लेना है तो वे सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के कार्यालय में 0761-2623225 पर संपर्क कर सकते हैं ।