वीरांगना रानी अवंती बाई की मनाई गई जयंती

डिंडोरी/शाहपुर। जिले के बालपुर गांव में रानी अवंतीबाई की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती के अवसर पर समाधि स्थल में शहीद वीरांगना की समाधी में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पहार चढ़ाकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा रानी वीरांगना अवंती बाई के संक्षिप्त जीवनी को बताया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, कुँवर जनरल,शंकर लाल नंदी,सुरेन्द सिंह महदेले,गणेश सिंह ठाकुर, कुमदेश राजा ठाकुर,दुर्गेश ठाकुर, बलवीर ठाकुर,रवि यादव,आकाश ठाकुर,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।