शराब ठेकेदार के दलालों द्वारा अवैध शराब की बिक्री जोरों पर
सुधाकर त्रिपाठी जबलपुर दर्पण जिला प्रमुख
रामपुर बघेलान इन दिनों रामपुर बघेलान के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब देसी अंग्रेजी फोर व्हीलर गाड़ियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है दिन प्रतिदिन गांव शहरों पर अगर देखा जावे वार्ड मुहल्लों पर दारू बेचने वालों की होड़ सी लगी है वे ख्वाब होकर अपने दलालों से शराब पाय करी करा कर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही शासन का आदेश है कि सुबह से रात्रि 8 या 9:00 बजे रात को शराब ठेकेदार जो जिले के ठेकेदार ठेका लिए हैं समय से दारु की दुकान बंद हो ऐसा लग रहा है इन ठेकेदारों के दलालों को किसी भी प्रकार की परवाह ही नहीं है कि आखिर शासन का आदेश नाम की चीज है क्या मनमानी रेट से धड़ल्ले से बिक्री कर कालाबाजारी करने में लिप्त हैं इनके दलालों का कहना है पुलिस प्रशासन को हम लोग हफ्ते महीने देते रहते हैं इसीलिए गांव शहरों में कहीं भी हम लोग बेच सकते हैं प्रश्न यह उठ रहा है कि शासन के आदेशों का इन लोगों के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई असर प्रभाव नहीं पड़ रहा रामपुर बस स्टैंड पर अंग्रेजी कथा देसी शराब की दुकान है यहीं से सारा खेल शहर और ग्रामीणों में गाड़ियों से अपने दलालों द्वारा रात होने पर बेचने का काम किया जाता बस स्टैंड पर अगर देखा जावे शराब की दुकान पर ना तो रेट सूची लगी हुई है नाही सरकारी किसी प्रकार के आदेश का पालन इस भयंकर महामारी पर लॉकडाउन खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन होता शाम होते ही आवारा कुत्तों शरीके लोग नजर आते हैं आबकारी पुलिस तो कभी जांच करने आते ही नहीं ऐसा लग रहा है इस विभाग का भी कांट्रैक्ट इन दारू के पाय करी करने वाले लोगों से सांठगांठ रहती है रामपुर बघेलान की पुलिस भी किसी भी प्रकार की इनके कारनामों पर कार्यवाही नहीं कर रही सवाल यह उठ रहा है कब तक शासन प्रशासन मौन होकर इनके कारनामों से अनभिज्ञता बनाए रखेगी वैसे भी जनता इस भयंकर महामारी से परेशान है गांव तथा शहर के दिन प्रतिदिन लड़के नशाखोरी से लिप्त होते नजर आ रहे हैं जिससे कि पूरे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र पर इसका असर देखने में मिल रहा है रामपुर बघेलान के शहरी क्षेत्र में अगर देखा जाए इस ठेकेदार के कारनामे दिन पर दिन नए-नए देखने सुनने को मिल रहे हैं जिस स्थान पर नजदीकी पुलिस थाना हो एसडीएम तथा तहसीलदार हो उषा स्थान पर निर्भीक होकर दारू ठेकेदार अपने दलालों से मनमानी करवा रहा है ग्रामीण तथा शहर के संभ्रांत नागरिकों की शासन से निवेदन है कि भाटिया कंपनी का मालिक तथा उनके दलाल अवैध शराब दारु ग्रामीण शहरों में अपने एजेंटों द्वारा खुल्लम खुल्ला शासन के आदेशों की जो धज्जियां उड़ा रहे हैं उन पर काबू किया जा सके ऐसी ठेकेदार तथा उनके दलालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई ही जावे जिससे कि लोग बेखौफ होकर जिंदगी जी सके क्षेत्र की जनता राहत तथा खुशहाली महसूस करे।