शराब दुकान संचालित करने की की तैयारी में जुटा आबकारी विभाग, मांगे होमगार्ड
रीवा। आबकारी विभाग में शराब दुकानों के स्वयं संचालन को लेकर महानिदेशक होमगार्ड से मांगे नगर सैनिक। रीवा में दुकानों के संचालन के लिए 150 सतना में 142 सिंगरौली में 40 और शहडोल में 87 नगर सैनिक मांगे हैं। इसी तरह पूरे प्रदेश में 3996 सैनिक की डिमांड की गयी है। कर्मचारियों की कमी पूरी हुई तो आने वाले कुछ ही दिनों में शराब दुकानें आबकारी विभाग संचालित करता हुआ नजर आएगा।