शहीद सैनिकों के समर्थन में शिव सैनिकों ने चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला
चीनी सामग्री के बहिष्कार करने के लगाए नारे
डिंडोरी, नंद किशोर ठाकुर। देश में कुछ दिन पहले भारत चीन सीमा पर विवाद के हालात बन गए थे, जिससे हिंसक झड़प हुई थी, हिंसक झड़प में देश के लगभग 20 जवान शहीद हो गए हैं। जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना गांव में शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शिव सैनिकों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर आक्रोश जताया एवं नारेबाजी करते हुए चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करने को कहा गया है। पुतला दहन के दौरान शिवसैना के बजाग ब्लाक अध्यक्ष बब्लू गौतम,रवि गौतम,बद्री गौतम, रोहित गौतम,सुद्धु सरैया,सरवन आर्मो सहित अन्य युवा शिवसैनिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।