शादी की सालगिरह पर वितरित की साईं खिचड़ी
गाडरवारा। श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति द्धारा विगत वर्षों से हर गुरुवार साईं खिचड़ी का वितरण शहर के स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में करती आ रही है। जो की करीब तीन सैकड़ा भक्तों को वितरित की जाती है। यह कार्य समिति सहयोग एवं स्वैच्छित गणमान्यों के विशेष पर्व के उपलक्ष्य में निजी सौजन्य के उपरांत साईं खिचड़ी का वितरण कराया जाता है। इस बार श्री प्रदीप ब्रिजपुरिया श्रीमती मालती ब्रिजपुरिया एवं श्री अशोक राय श्रीमती सुधा राय ने अपनी शादी की सालगिरह पर निजी सौजन्य से साईं खिचड़ी का वितरण करवाया। सर्वप्रथम साईं बाबा जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर दोनो दम्पति के उत्तम स्वास्थ्य एवं दिधायु की ईश्वर से प्रार्थना की गई। तद्पश्चात महाआरती की गई पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आशीष राय,अमित श्रीवास,ललित सावनेर,मनोज कुर्मी,नितेश कुर्मी,अमित कोरी,अमीन खान,देवेन्द्र कुर्मी,मोहित सोनी,नवनीत विश्वकर्मा,कोमल वर्मा,हर्ष विश्वकर्मा इत्यदि का विशेष सहयोग रहा।