शासकीय कार्य में बाधा डालने पर शिक्षक निलंबित
मण्डला। शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले निवास विकासखण्ड के प्राथमिक शिक्षक प्रहलाद गोटिया प्राथमिक शाला पाठा देवगांव को कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार शिक्षक प्रहलाद गोटिया द्वारा ग्राम भीखमपुर में कम मजदूर देने एवं मजदूरी का भुगतान लंबित होने के प्रकरण पर उपयंत्री, सरपंच, रोजगार सहायक एवं मेट को पेड़ से बांधने के लिए ग्रामीणों को उकसाते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान डाला गया था। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मवई निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।