शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के विरोध में शिव सैनिक।
प्रशासन से सीमित समय सीमा में कार्रवाई की मांग।
जबलपुर।शिवसेना पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश साहू इंदौर में की गई निर्मम हत्या के विरोध में शिवसेना की जबलपुर इकाई ने एक ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत उमरीखेड़ा ओम साईं बाबा के अंदर घुस कर शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई इससे पूरे प्रदेश के सैनिकों में न केवल रोष व्याप्त है बल्कि उनमें अपने प्रदेश अध्यक्ष को न्याय दिलाने की उत्कट अभिलाषा है।
आज 3 सितंबर को सभी शिवसैनिकों ने घंटाघर मैं एसडीएम दीपाश्री गुप्ता को अपनी मांगों के आशय का ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि 3 दिनों के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए वरना पूरे प्रदेश में शिवसेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर प्रदेश शिवसेना अध्यक्ष थानेश्वर महावर, शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी प्रदेश के साथ बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।