शिव दोहरे बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष
मडला। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन पर तथा जबलपुर संभाग के अध्यक्ष दिनेश प्रीत की अनुशंसा व जिला अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल की अनुमति से मंडला कार्यकारी जिला अध्यक्ष के पद पर शिव दोहरे को नियुक्त किया गया है। शिव दोहरे को पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने एवं पत्रकार जगत में पत्रकारों के नाम को गौरवान्वित करने का काम कर रहे हैं।इसीलिए उनके बेहतर कार्य को देखते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।आशा और पूर्ण विश्वास है कि श्री दोहरे संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे।श्री दोहरे वर्तमान में दैनिक दबंग दुनिया के ब्यूरो चीफ हैं व दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक भी है।श्री दोहरे को कार्यकारी जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।उनकी नियुक्ति पर संघ के सभी पदाधिकारी गणों व उनके के शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किये है।