श्रीमती मैरी रैमर पीएचडी की उपाधि से सम्मानित
जबलपुर। जिसमे प्रतिभा होती है उसे कोई रोक नही सकता।इसी सोच व विश्वास के साथ प्रोफेसर डॉ रोजी मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रीमती मैरी रैमर असि.प्रोफेसर संत अलॉयसियस कॉलेज जबलपुर को “सोसाइटल इंफ्लेन्स ऑन चिल्ड्रन इन दा शॉर्ट स्टोरीज़ ऑफ रस्किन बॉन्ड” विषय पर शोध करने पर, रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के प्रांगण हुए कार्यक्रम के द्वारान पी.एच.डी.की उपाधि से सम्मानित किया गया। श्रीमती मैरी रैमर श्री शेन रैमर की पत्नी है।