श्रीराम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाएगी कांग्रेस-हनुमान चालीसा का होगा पाठ
मण्डला। देश के प्रत्येक नागरिक की आस्था के प्रतीक व संस्कृति के संवाहक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त को किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर देश का हर नागरिक अपनी पलकें बिछाए बैठा है। पांच सदियों के अनवरत संघर्ष के बाद देश के माननीय उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय देकर देश के प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मण्डला भी भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास की पूर्व संध्या 4 अगस्त दिन मंगलवार को दीपोत्सव का आयोजन कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने बताया कि श्रीराम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर 4 अगस्त की शाम 4 बजे से नगर के पड़ाव राम मंदिर में कांग्रेस कमेटी के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ एवं शाम 6 बजे से दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हनुमान चालीसा पाठ उपरांत सैकड़ो दीप प्रज्वलित कर श्रीराम मंदिर में रोशनी की जाएगी। कोरोना संक्रमण की स्तिथि को देखते हुए निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह दीपोत्सव आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने समस्त जिले वासियों से इस अवसर पर अपने घर में ही हनुमान चालीसा पाठ व दीप प्रज्वलित करके श्रीराम उत्सव मनाने की अपील की है।