श्री दीपक गोखले मध्यप्रदेश सहजयोग के राज्य समन्वयक नियुक्त
महू से चुने गए मध्यप्रदेश सहजयोग के राज्य समन्वयक
इंदौर। इन्दौर और महु के लिए यह हर्ष का विषय है कि राज्य की सहज गतिविधियों के सुसंचालन का प्रतिनिधित्व हमारे चिरपरिचित,सौम्य मुस्कान व मृदुल स्वभाव के धनी श्री दीपक गोखले जी को चैतन्य के निर्णय द्वारा सौंपा गया है। इन्दौर एवं समस्त मध्यप्रदेश के सहजयोगी जन बधाई के साथ श्री माता जी को कोटि कोटि प्रणाम प्रेषित करते हैं,जिनके आशीष से मध्यप्रदेश में सहज गतिविधियाँ अबाध गति से निरन्तर जारी रखी जा सकेंगी,साथ ही उनके ईमानदार नेतृत्व में नई दिशाएँ प्राप्त होंगी।
उल्लेखनीय है कि श्री दीपक गोखले पिता श्री प्रभाकर राव गोखले आर्मी वॉर कॉलेज महू से सेवा निवृत्त हैं। पिछले 22 वर्षों से सहज ध्यान साधना का अभ्यास कर रहे श्री गोखले 3 वर्ष महू के केन्द्र समन्वयक रहे हैं। वे धर्मपत्नी श्रीमती दीपा गोखले सहित सहजयोग के प्रति समर्पित भाव से वर्ष 2008 से प्रति वर्ष सहजयोग अन्तर्राष्ट्रीय जन्मस्थली पूजा छिन्दवाड़ा में लगातार किसी न किसी रुप में सेवाएँ दे रहे हैं।सहज योग परिवार उनका हार्दिक अभिनन्दन करता है,एवं उनकी आध्यात्मिक उन्नति की कामना करता है।