संचालित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गोकलपुर का निरीक्षण
जबलपुर। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गोकलपुर का निरीक्षण किया । इस दौरान श्री अकील ने छात्राओं से भी चर्चा की तथा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया ।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मंत्री ने हाल ही में सीआरपीएफ में चयनित संस्था की छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और छात्रावास की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अधीक्षिका अल्लोमिनी और सहायक संचालक आशीष दीक्षित को बुके प्रदान कर सम्मानित किया।

गोकलपुर छात्रावास के बाद मंत्री श्री अकील ने मंडला रोड पर डीपीएस स्कूल के सामने निर्माणाधीन पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक 500 सीटर गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होनें समक्ष में ही पीआईयू के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर से जवाब तलब किया तथा 15 अप्रैल तक हर हाल में हॉस्टल का निर्माण पूरा करने की हिदायत दी ।