संजय परिहार बनाएं गए प्रदेश कांग्रेस सचिव
प्रदेश नेतृत्व मे दी गई बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस और कमलनाथ के करीबी होने से मिला बड़ा दायित्व
मण्डला। जिले में मरणासन्न हो चुकी कांग्रेस को संजीवनी देने वाले जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय परिहार को अब प्रदेश कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है । संजय को कांग्रेस प्रदेश में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है । कांग्रेस के जानकारों की माने तो अमूमन जिला अध्यक्ष पद ही महत्वपूर्ण होता है परंतु जिले से प्रदेश में यदि किसी को प्रदेश सचिव का दायित्व मिलता है तो बड़ी बात है । निश्चित ही यह पद पार्टी हित, जनहित व किये गए कार्यों पर निर्भर करता है । कांग्रेस के लिए संजय ने जो मेहनत और समर्पण किया उस लिहाज से ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । बताया जाता है कि कांग्रेस में यह कम ही देखा गया है कि किसी जिलाध्यक्ष को सीधे प्रदेश सचिव का पद दिया गया हो ? कहा यह भी जाता है कि स्व विश्वनाथ मोदी के बाद संजय ही ऐसे जिलाध्यक्ष जिन्हें प्रदेश में दायित्व दिया गया है । गौरतलब है कि कांग्रेस के लिए संजय परिहार की मेहनत और कामो ने न केवल कांग्रेस को जीलें में मजबूती दी बल्की जीवनदान दिया । एक बार सरकार बनने के बाद तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि परिहार को सरकार में निगम, मंडल में लिया जा सकता है पर सरकार नही रही । परन्तु लगता है यही वजह है कि संजय को यह महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है लेकिन बड़ा सवाल है कि प्रदेश सरकार से जाने के बाद प्रदेश से भी जाति दिख रही कांग्रेस का अब जिले में क्या होगा ? क्या संजय मैनेज कर पाएंगे जिला और प्रदेश ?