संत समाज मंडल का बैठक आयोजन
डिंडोरी। सावन माह में प्रथम सोमवार के अवसर पर कुकर्रामठ के ऐतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ भाड़ नजर आई,लेकिन मंदिर के मुख्य गेट में ताला लगे होने के चलते भक्तों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन नहीं हो सके। मंदिर के पास स्थित नर्मदा नंद आश्रम में गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रतिवर्षा अनुसार इस साल भी रतजगा कार्यक्रम में राम कीर्तन, भजन आदि का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया।कल सोमवार को समापन अवसर पर जिलेभर के साधु, संत समाज को आश्रम में निमंत्रण किया गया था, जिले भर से पहुंचे साधु संतों को आयोजन समिति द्वारा भोजन कराया गया। गौरतलब है कि इसी दौरान जिलेभर के साधु,संत समाजों ने एक बैठक का आयोजन भी रखा गया,बैठक में संत समाज को ज्यादा से ज्यादा धर्म का प्रचार करने को कहा गया है,बैठक में अन्य विषयों को लेकर भी संत समाज द्वारा चर्चा किया गया है।आश्रम में कन्या भोजन के दौरान गांव के अलावा आसपास गांव से भी लोगों ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया,आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया।
पालघर की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कल हुई साधु संत समाज की बैठक में कुछ दिनों पहले माहाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर भी चर्चा किया गया एवं घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।बैठक के आयोजन में जिले भर के साधु,संतों ने पालघर में कुछ दिनों पूर्व हुई साधु-संतों की हत्या को सनातन धर्म पर हमला बताया है।