सचिव ने की जमीन बेचकर पैसा लौटाने की बात।
हुसैनिया गर्ल्स स्कूल मामले का पटाक्षेप।
जबलपुर। बोहरा बाग हुसैनिया गर्ल्स स्कूल मामले में सचिव महोदय ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया है।
गबन का मामला उजागर होने के बाद हुसैनिया एजुकेशनल सोसायटी की रविवार को हुई बैठक में अध्यक्ष और सचिव ने गबन की बात स्वीकार कर ली है। हुसैनिया स्कूल से गबन करके निजी नाम से खरीदी गई जमीन को बेचकर 6 माह के अंदर पैसा चुकाने का समय सोसायटी की तरफ से दोनों को दिया गया है। शनिवार को हुसैनिया स्कूल बहोराबाग में हुई सोसायटी की बैठक के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष रहीम खान, सचिव सिराज अहमद, उपाध्यक्ष सलाहुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष आयाज अहमद, मो. शबान, शकील अहमद अंसारी, शब्बीर अहमद, सरफराज अहमद, मकसूद अहमद उपस्थित थे। समिति के सभी सदस्यों ने इस आर्थिक अनियमित्ता की निंदा की और अध्यक्ष एवं सचिव को चेतावनी जारी की है।
इस मामले में आंदोलन कर रहे समाजसेवी ताज उस्मानी ने कहा, यह हमारी नहीं हुसैनिया स्कूल की गरीब बच्चियों और उनके मेहनतकश मां बाप की जीत है। हमारी लड़ाई अभी जारी है। जब तक एक एक पैसा हुसैनिया स्कूल में वापस नहीं आ जाता। दोषियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं हो जाती, हम संघर्ष करते रहेंगे। उस्मानी ने कहा, अभी सिर्फ बच्चियों की फीस में हुआ घोटाला सामने आया है। हमारी मांग है की 2005-2020 तक संस्था का आडिट कराया जाए। इससे स्कूल फंड और संपत्तियों में हुये कई और घोटाले सामने आने की संभावना है। उस्मानी ने साफ कहा की यह हमारी लड़ाई की शुरुआत है, हम दूसरे स्कूलों से भी स्कूल के हिसाब किताब को सार्वजनिक करने की मांग करेंगे।