सजगता से ही जीतेंगे कोरोना वॉयरस से जंगःकलेक्टर
मण्डला। बुधवार को रेवती कॉलेज के संचालक अभिषेक चौबे के निर्देश पर कॉलेज प्रबंधन ने कलेक्टर से मुलाकात की और 21 हजार रूपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया। कलेक्टर ने कहा कि बूंद-बंंूद से घड़ा भरता हैं। छोटी-छोटी राशि के सहयोग ही एक बड़ी राशि तैयार हो जाती हैं। इस दौरान आकांक्षा तिवारी, संजय अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं कलेक्टर ने कहा कि नोबल कोरोना वॉयरस के संबंध सजगता और सहयोग से हम इस जंग को जीतेंगे जिले में तीन व्यक्तियों के सेम्पल जॉच के लिए भेंजे गए थे जो निगेटिव आए हैं ये सभी व्यक्ति जबलपुर के कोरोना पॉजिटिव मुकेश अहिरवार के सम्पर्क में आए थें। लगातार सर्चिंग की जा रही हैं। मजदूर परेशान न हो इसलिए उन्हें वॉडर से लाया जा रहा हैं और अन्य जिले के मजदूरों को वॉडर तक छोड़ा जा रहा हैं। वहीं आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए 4 घंटे के लिए जरूरत की चीजों के लिए बाजार खोला जा रहा हैं। तो दूसरी तरफ महंगाई पर नियंत्रण को लेकर सामग्री की दर भी तय कर दी गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें।