सड़क दुर्घटना घायल हुए दो युवक
100 डायल की तत्परता से बची दो युवकों की जान
मैहर । सतना निवासी दो युवक अंकित साकेत संजय साकेत मैहर मंदिर दर्शन करने आ रहे थे तभी थाना मैहर अंतर्गत जीत नगर के पास अज्ञात ट्रक की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई हंड्रेड डायल उचेहरा ने इस केस को पिक करते हुए मैहर पहुंचे जहां घायलों को तत्परता से उठाते हुए मेहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है घायल अंकित साकेत एवं संजय साकेत निवासी मथुरा सिंह बस्ती सतना के रहने वाले हैं जिन्हें उपचार सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है पदस्थ उचेहरा में आरक्षक संजय तिवारी प्रमोद गुप्ता ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद करते हुए उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया एवं उनके वाहन को मैंहर थाने में सुरक्षित खड़ा करा दिया गया है।