सड़क में कीचड़ से परेशान लोग

- लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी
डिंडोरी। जिले मैं आज भी सैकड़ों गांव में से हैं, जहां बहु उपयोगी मार्गों पर आज भी पक्की सड़क नहीं बनाई गई, जिससे बरसात के मौसम में पूरी सड़क मार्गों पर कीचड़ ही कीचड़ रहता है,जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है।ताजा मामला जिले के जनपद मुख्यालय समनापुर में बीआरसी कॉलोनी के सैकड़ों ग्रामीण व छात्र छात्राएं आज भी कीचड़ भरे रास्तों से ही आवागमन करने को मजबूर हैं।कारण की अभी तक कॉलोनी में बनने वाली मार्ग को पूरा नहीं किया गया,जिससे लोगों को आवागमन करने में व छात्र छात्राओं को स्कूल,कॉलेज जाने आने में अभी भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों में दिख रही नाराजगी जनपद मुख्यालय की सड़कों को पक्की मार्गो से अभी तक ना जोड़ना,जिम्मेदारों की लापरवाही का जीता जाता उदाहरण है।इसी से ग्रामीण अंचलों की गांव की सड़कें कैसी हालत में होंगे,यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।आज भी कालोनी वासियों को बरसात के मौसम में हर दिन इसी दलदल व कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है साथ ही रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लिए मार्ग पर चलने में काफी परेशानी हो रही है।बावजूद बहूउपयोगी मार्ग को पूरा करने जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल न करना सवाल खड़ा कर रहा है। बहूउयोगी मार्ग पूरा न होने से काॅलोनी वासियों सहित स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।