सतत रूप से मेहनत सफलता का मंत्र, असफलता से डरें नहीं सीख लेकर आगे बढ़ेंः कलेक्टर
अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
आगे का जीवन संघर्षों से भरा, यह एक अच्छी शुरुआत, पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास ज़ारी रखना होगा- पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी
अनूपपुर। हाई स्कूल परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ज़िले की प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने हाई स्कूल परीक्षा में ज़िले की प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं मंदाकिनी, ओम्, चंद्रप्रकाश, अंकिता, संजना, आफ़रीन एवं राधिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं कहा कि सफलता का मूल मंत्र परिश्रम है। अपनी मेहनत पर सदैव भरोसा रखें, कभी भी असफल होने पर घबराएँ नहीं, उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रयास करें। आपने बच्चों को समझाइश दी कि इस सफलता से अपनी मेहनत एवं लगन की प्रवृत्ति को प्रभावित न होने दें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले के हर विद्यार्थी से अपील की है कि परीक्षाओं से घबराएँ नहीं, असफ़ल होने से डरें नहीं, सतत रूप से मेहनत करते रहें, स्वयं में सुधार करते रहें। कोई भी मंज़िल दूर नहीं यदि प्रयास सच्चे मन से किया गया हो। कलेक्टर ने छात्रों के अभिभावको एवं शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना की गयी एवं सतत रूप से बच्चों को ऐसे ही प्रेरित करने में आगे बढ़ते रहने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई की छात्रा आफ़रीन ख़ातून की विशेष रूप से प्रशंसा की। आपने कहा कि ज़िले के लिए एक अच्छी बात यह है कि ज़िले में उत्तीर्ण प्रतिशत एवं प्रावीण्य सूची में जगह बनाने दोनो ही विषयों में बेटियाँ आगे रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल सोलंकी ने समस्त छात्रों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुआ कहा कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव है, आगे बहुत सी चुनौतियाँ हैं। आपने कहा शुरुआत अच्छी है, पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह शुरुआत, यह प्रयास एवं यह परिश्रम आगे भी बनाए रखना होगा। वन मंडलाधिकारी अधर गुप्ता ने बच्चों को अपनी शैक्षणिक यात्रा की जानकारी देते हुए प्रेरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान बच्चों द्वारा अपने भविष्य की योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर, एस॰पी॰, इंजीनियर, पायलट बनने की इच्छा बच्चों ने ज़ाहिर की। जिस पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।