सतना में अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम
सतना। आज मोहर्रम की 10 तारीख दिन रविवार को शहर के सभी ताजिया अपने मुकाम से उठाकर कर्बला शरीफ पहुंचाए गए और सविता ज्यादा रोनेना महामारी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 5 लोगों के साथ कर्बला पहुंचl कर ताजिया सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खड़े होकर दुआएं मांगी और करोना मारामारी से कर्बला के सदके सभी हिंदुस्तानियों को और दुनिया के तमाम मुल्कों की इस महामारी से हिफाजत की दुआ मांगी इसी तरह सभी मामलों में दुआएं मांगी गई और तमाम जगह लोगों ने लंगर खाने की व्यवस्था की और प्रशासन की गाइडलाइन के तहत इस पर्व को मनाया अल्लाह से दुआ है अल्लाह हम सबको गुनाहों को माफ करें और हिंदुस्तान से दुनिया के तमाम मुल्क से इस महामारी से निजात दिलाए
कमेटी के लोग शहर के सभी लोगों को यही समझाते रहे कि इस महामारी से बचने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें और चेहरे पर मास्क लगाएं कुछ भी सुरक्षित रहे हैं और अपने शहर को भी सुरक्षित रखें जो लोग मौजूद रहे सरपरस्त हाजी सिकंदर बेग साहब मरकाजी मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर कुरेशी जिया बेग साहब यासीन कुरेशी साहब हसीन बाबा फैजान खान वाजिद हुसैन कयामुद्दीन भाई कासिम, मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर कुरेशी होने के नाते अपने शहर के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं और इस करोना महामारी से बचने की अपील करता हूं आज मोहर्रम की 10 तारीख थी मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन के तहत सभी प्रोग्राम किए गए आने वाले एक-दो दिन में गणपति विसर्जन है सभी अपने हिंदुस्तानी भाइयो से मोहम्मद जाकिर कुरेशी ने की अपील है मेरे सभी हिंदू भाई कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें।