सपा के संभागीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने ईद-उल-फितर पर दी मुबारकबाद
मण्डला।संभागीय अध्यक्ष जबलपुर सपाक्स पार्टी सह जिलाध्यक्ष मण्डला अशोक पाण्डेय ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है।ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।
अशोक पाण्डेय जी ने कहा कि इस अवसर पर मैं इबादत करता हूं कि देश और प्रदेश को जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले।