सभी ब्लॉक मुख्यालयों में सर्व आदिवासी समाज 15 फरवरी को करेगा धरना प्रदर्शन
मण्डला– जिले का आदिवासी समाज आदिवासी महापंचायत सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगा। यह धरना प्रदर्शन आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई जिसमें शासकीय सेवाओ में आरक्षण समाप्त किये जाने, वनाधिकार कानून, आदिवासी उपयोजना को समाप्त किये जाने सहित आदिवासी महोत्सव में पूर्व में की गईं घोषणाएं पूरी नही किये जाने के विषयों पर चर्चा की गई और इन्ही के विरोध में धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु सभी ब्लॉकों के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। धरना प्रदर्शन जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा एवं अंत में देश के महामहिम राष्ट्रपति व प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सर्व आदिवासी समाज व महापंचायत ने समाज के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने अधिकारों की रक्षा के संघर्ष में सहभागी बनें