समस्त मंडलों में सुंदरकांड के पाठ के साथ भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया जाएगःदिलीप पांडे
हम सभी के आराध्य देव भगवान श्री राम जी का अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण शिला पूजन परम सम्माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संत समाज व धर्मावलंबियों की उपस्थिति में 5 अगस्त को होने जा रहा हैl यशस्वी प्रदेश परम सम्माननीय विष्णु दत्त जी शर्मा के आह्वान पर समस्त कार्यकर्ता बंधु 5 अगस्त की पूर्व संध्या 4 अगस्त को अपने अपने घरों में दीपक जलाकर शिलान्यास पूजन के उत्सव के साक्षी बनेंगे साथ ही रामायण सुंदरकांड का पाठ करेंगेl वास्तव में हम सभी हिंदुओं के लिए यह गौरव का विषय है l हमारी आस्था और श्रद्धा के केंद्र भगवान श्री राम जी के मंदिर का निर्माण हमारी आत्मा और सनातन धर्म के अतीत कालीन गौरव से जुड़ा हुआ हैl ऐसी स्थिति में हम सभी कार्यकर्ता बंधु वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार अपने अपने घरों में मंडलानुसार मंडलों में यथासंभव शक्ति के अनुरूप एक साथ दसों मंडलों में अपराह्न 12:00 बजे सुंदरकांड का पाठ करते हुए भगवान श्री राम जी का पूजन अर्चन करेंगेl समस्त मंडल अध्यक्ष गण अपने-अपने मंडलों में निवासरत हमारे जेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता बंधु सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आप सभी लोग ऐसा आयोजन करेंlसभी जिम्मेदार कार्यकर्ता बंधु वर्तमान परिदृश्य अनुरूप सतर्कता और सजगता के साथ ऐसा कार्यक्रम सीमित संख्या में विविध केंद्रों पर आयोजित करेंगे ताकि एक साथ भीड़ इकट्ठी ना हो सकेl