समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सतना। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बाघेलान ने पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रामशंकर पयासी के नेतृत्व में यूरिया की अनुपलब्धता एवम् अन्य समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया*
रामपुर बाघेलान विधानसभा में व्याप्त समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी एवम् ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामशंकर पयासी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बाघेलान द्वारा ज्ञापन दिया गया।
आज किसान को सबसे ज्यादा यूरिया खाद की आवश्यकता है लेकिन शासन कि लापरवाही के कारण यूरिया की अनुपलब्धता हो रही है जिसके कारण व्यापारी खाद की कालाबाजारी करके अधिक दाम में किसानों को बेंच रहे हैं।किसानों द्वारा बिक्री किए गए चना एवम् गेहूं का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है जिसका भुगतान किया जाए।
आज कोरोना काल में जहां स्वास्थ सुविधा की सबसे ज्यादा जरूरत आम जनता को है लेकिन स्वास्थ केंद्र व्याप्त समस्या के कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स द्वारा प्रसूता से किए गए दुर्व्यवहार एवम् गायब हुई दवाइयों को लेकर निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलखन पटेल, शत्रुंजय प्रताप सिंह ,बांकेलाल पटेल,राजीव लोचन सिंह,बाबूलाल कुशवाहा,धनेष कुशवाहा,रोहित कांत सिंह, सज्जन सिंह तिवारी,प्रभाकर तिवारी, अंजनी शुक्ला,नरेंद्र मिश्रा,अतुल त्रिपाठी,रमेश शर्मा,संजय पांडेय,पवन कोल, रामबहोर कोल, राम मणि कोल,लकी शर्मा ,मौफीक खान ,राजेश बुनकर , राम राज कुशवाहा ,रामकृष्ण मिश्रा ,सत्येंद्र सिंह ,बृजेश शुक्ला ,दीपेंद्र पयासी, राजू कचेर,बृजेंद्र सिंह ,राम कुशल द्विवेदी ,सुखनंदन द्विवेदी, नीलेंद्र द्विवेदी, अभिलाष मिश्रा, एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।