समाज के लिए प्रेरणा का कारक बनेगी रिजवान
जबलपुर। जीवन चलते रहने का दूसरा नाम है जो थक कर रुक गया बस वही वह हार जाता है निराश होकर बैठ जाता है लेकिन अपने जीवन में सफल होने वाले व्यक्ति निराश होकर बैठते नहीं बल्कि निराशा के अंधकार में भी उम्मीद की किरण ढूंढ लिया करते हैं और 1 दिन उसी किरण का दामन थाम कर सफलता के आकाश पर अपने सितारे बुलंद कर दिया करते हैं ऐसी ही कहानी है रिजवान की जिसने अपने जीवन में अथक प्रयासों और संघर्षों के बाद न केवल अपने लिए एक मुकाम बनाया बल्कि अपने जैसे दूसरे लोगों की मदद भी की और उनके लिए भी एक अवसर उपलब्ध कराया आगे बढ़ने के लिए दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत ऐसी एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रिजवान आने जा रही है 28 तारीख को रिलीज हुई इस फिल्म युवाओं के लिए बहुत कुछ है शहर के ही सूर्य परिवार के चश्मा चिराग द्वारा अभिनीत फिल्म गौरव का कारण यह है कि फिल्म रिजवान में उनका अहम किरदार है फिल्म की रिलीज के पूर्व होटल गुलजार में आयोजित पत्रकार वार्ता में फिल्म की स्टारकास्ट ने बताया कि किस प्रकार बड़े संघर्ष और अथक प्रयासों के बाद यह फिल्म पूरी हुई इस पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नगर निगम एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल,शहर की बेटी और देश की जानी-मानी गायिका इशिता विश्वकर्मा और चंसोरिया परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और उपस्थित लोगों ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है।