सरकार का आदेश गणोत्सव,ईद पर नही होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम।
साथ ही वैवाहिक एवं अंतिम सस्कार कार्यक्रम के लिए जारी नई गाइडलाइन।
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है, जिसके अनुसार अब वैवाहिक कार्यक्रम में वर पक्ष से 10 और वधू पक्ष से 10 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं अंतिम सस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा गणेश पंडालों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी, घर में ही गणेश की स्थापना करना होगा, गृहमंत्री ने मूर्तिकारों से अनुरोध भी किया है कि वे लोग छोटी मूर्ति ही बनाएं। गृहमंत्री ने कहा कि ईद के कार्यक्रम में भी सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा, अपने अपने घर में बकराईद मनाई जाएगी।
अब धार्मिक स्थलों में भी एक बार में पांच से ज्यादा लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।